Gunjan Saxena Biography in Hindi
बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर धनबाद की बहू गुंजन सक्सेना पर फिल्म बना रहे हैं. ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ नामक यह फिल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज होगी. दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इस फिल्म में गुंजन की भूमिका निभा रही है.
गुंजन सक्सेना की ससुराल धनबाद के चंद्र विहार कॉलोनी में है. उनके श्वसुर गणेश नारंग बीसीसीएल के रिटायर्ड अधिकारी हैं. गुंजन का चयन वर्ष 1996 में शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिये वायुसेना में महिला पायलट के रूप में हुआ. उनके पिता व भाई भी सेना में अधिकारी हैं.
कारगिल युद्ध के समय गुंजन की पोस्टिंग उधमपुर में थी. कारगिल युद्ध के दौरान गुंजन सक्सेना ने युद्ध क्षेत्र में निडर होकर चीता हेलीकॉप्टर उड़ाया. पाकिस्तानी सैनिक लगातार रॉकेट लांचर और गोलियों से हमला के बीच द्रास और बटालिक की ऊंची पहाड़ियों से सैनिकों को उन्होंने सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया.
Comments
Post a Comment